मुख्यपृष्ठविश्वकिंग चार्ल्स की ताजपोशी, एलियंस बने मेहमान! ...कार्यक्रम के दौरान UFO जैसी...

किंग चार्ल्स की ताजपोशी, एलियंस बने मेहमान! …कार्यक्रम के दौरान UFO जैसी चीज दिखने से मचा हड़कंप

एजेंसी / लंदन

ब्रिटेन में एक भव्‍य समारोह में किंग चार्ल्स की ताजपोशी हो गई है। इसे भव्‍य बनाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी गई। समारोह में हर छोटी-छोटी बातों का खयाल रखा गया। हालांकि, समारोह बेहद शानदार रहा लेकिन यहां तमाम साजसज्जा और धूमधाम के बीच कार्यक्रम में पहुंचे फोटोग्राफर के वैâमरे में कुछ ऐसा वैâद हुआ कि लोग हैरान रह गए। दरअसल, कहा जा रहा है कि इतने बड़े समारोह में एलियंस देखे गए।
यूएफओ जैसी चीज की तस्वीरें लेने का दावा
एक खबर के मुताबिक, वहां मौजूद एक फोटोग्राफर ने इवेंट के बीच एक यूएफओ जैसी चीज की तस्वीरें लेने का दावा किया है, जिसे लंदन में उड़ रहे रॉयल एयर फोर्स रेड एरो विमानों के बैकग्राउंड में देखा गया। ये खबर सामने आने के बाद से हड़कंप मच गया है कि क्या किंग की ताजपोशी में एलियंस थे? ५९ वर्षीय वैâमरामैन साइमन बालसन ने बताया कि मैं लाइमहाउस में एक अपार्टमेंट की इमारत की १३वीं मंजिल से कार्यक्रम की तस्वीरें ले रहा था कि मैंने हवा में एक अजीब चीज देखी और सोचा अरे, ये क्या बकवास है। दरअसल, खराब मौसम के चलते आसमान में एक भी पक्षी नहीं था,लेकिन मैंने एक छोटी लाल रंग की चीज देखा। वह त्रिकोण बनाते हुए लंदन माल की ओर जा रहे रॉयल एअर फोर्स रेड ऐरो के विमानों के ठीक ऊपर था। हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। `लाल रंग का एक एकोर्न जैसा कुछ दिखा’ उन्होंने कहा `मैंने इमेज को जूम किया तो लाल रंग का एक एकोर्न जैसा कुछ दिख रहा था। मुझे नहीं पता कि यह क्या हो सकता है।’ बालसन का दावा है कि `हाल ही में पूर्वी लंदन के आसपास बहुत सारे अनोखे नजारे देखने को मिले हैं। इसके अलावा हाल ही में बहुत सारे अजीब `यूएफओ’ देखे गए हैं, इसलिए मैंने सोचा कि लोग यह अनुमान लगा सकते हैं कि यह क्या था।’ बता दें कि हाल में मेक्सिको में एक सॉकर मैच के ऊपर भी एक अजीब तश्तरी के आकार की चीज मंडराती देखी गई थी।

अन्य समाचार