कोलकाता नाइटराइडर्स के स्वामी शाहरुख खान ने अपनी टीम के आक्रामक बल्लेबाज रिंकू सिंह को आगामी टी २० विश्वकप में भारतीय टीम में शामिल करने की अनुशंसा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मेरी व्यक्तिगत इच्छा है कि िंरकू भारतीय टीम का हिस्सा हों। साथ ही उन्होंने कहा कि वह रिंकू जैसे खिलाड़ियों में स्वयं को देखते हैं, इन्हें आगे बढ़ते देखकर बहुत खुशी होगी। आगामी विश्वकप के लिए एक-दो दिन में भारतीय टीम की घोषणा हो सकती है, ऐसे में हर ओर खिलाड़ियों के चयन को लेकर चर्चा हो रही है। एक कार्यक्रम में चर्चा के दौरान शाहरुख ने कहा ‘देश के लिए कितने अद्भुत खिलाड़ी खेल रहे हैं। मैं यही चाहता हूं कि रिंकू विश्व कप की टीम का हिस्सा हों और उनके अलावा इस सत्र में अच्छा कर रहे अन्य युवा खिलाड़ियों को भी अवसर मिले। एक्टर ने कहा, ‘कई खिलाड़ी हैं जो टीम में जगह बनाने के दावेदार हैं, लेकिन मेरी व्यक्तिगत इच्छा यही है रिंकू टीम का हिस्सा हों, यह मेरे लिए अत्यंत खुशी का क्षण होगा।’