उमेश गुप्ता / वाराणसी
भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की संदिग्ध मौत के मामले में दर-दर भटक रही मां मधु दुबे के समर्थन में अब किन्नर समाज आ गया है। मतगणना में गड़बड़ी के आरोप को लेकर जबर्दस्त हंगामा करनेवाले किन्नर समाज ने मुगलसराय नगर पालिका परिषद अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा करने के बाद पीड़ितों की लड़ाई का एलान कर दिया है।
सोमवार को आकांक्षा की मौत के प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग को लेकर गुलिस्ता एकता किन्नर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमान किन्नर अपनी टीम के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे। उनके साथ संजू, माही, रागिनी और पारो किन्नर रहीं। किन्नर समाज अपर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह से मिला और उन्हें मांगपत्र सौंपकर इस प्रकरण की सीबीआई से जांच कराने की मांग की। उन्होंने यह भी मांग की कि मामले में हत्या की रपट दर्ज कर विवेचना की जाय।
ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमान किन्नर ने कहाकि यदि जल्द ही आकांक्षा की हत्या का मुकदमा दर्ज कर विवेचना नहीं की जाती है तो जिला मुख्यालय पर बड़ा धरना शुरू कर दिया जाएगा।