मुख्यपृष्ठनए समाचारकीर्तिकुमार शिंदे ने शिवसेना में किया प्रवेश... ‘मातोश्री’ में जाकर बंधवाया शिवबंधन

कीर्तिकुमार शिंदे ने शिवसेना में किया प्रवेश… ‘मातोश्री’ में जाकर बंधवाया शिवबंधन

सामना संवाददाता / मुंबई

भाजपा को समर्थन देना मनसे को भी महंगा पड़ रहा है। जबसे मनसे ने भाजपा को समर्थन जाहिर किया है, उसके कई पदाधिकारी पार्टी छोड़ रहे हैं। रविवार को इस मामले में उसे बड़ा झटका तब लगा जब पार्टी के वरिष्ठ नेता व महासचिव कीर्तिकुमार शिंदे ने अपना इस्तीफा देते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष में प्रवेश किया। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने कीर्तिकुमार को शिवबंधन बांधकर स्वागत किया।
शिवसेना में प्रवेश के बाद कीर्तिकुमार शिंदे ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। इसमें उन्होंने कहा कि मैं ‘मातोश्री’ में जाकर शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हुआ। उद्धव ठाकरे ने मुझे शिवबंधन बांधा। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने कई साल पहले की हमारी मुलाकात को याद किया और अपने मन का एक विषय मुझे बताने पर जोर दिया। कीर्तिकुमार शिंदे ने कहा कि मैंने उद्धव ठाकरे और युवासेनाप्रमुख व शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में पूर्ण विश्वास के साथ शिवसेना में प्रवेश किया है, बिना इस बारे में एक शब्द भी चर्चा किए कि मुझे शिवसेना में कौन-सा पद मिलेगा।

अन्य समाचार