उमेश गुप्ता / वाराणसी
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस द्वारा प्रदेशव्यापी आंदोलन भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा दिए गए किसानों पर आपत्तिजनक बयान के विरोध में हुआ। उसी कड़ी में वाराणसी मंडल के किसान कांग्रेस द्वारा वाराणसी शास्त्री घाट से प्रतिरोध जुलूस विरोध के स्वर में ज़िला मुख्यालय कचहरी पहुँचा, वहाँ घेराव कर माँग पत्र एसीपी कैंट को सौंपा गया।
इस दौरान किसान कांग्रेस वाराणसी के ज़िलाध्यक्ष दिलीप चौबे ने कहा कि -13 माह चले किसान आंदोलन में 400 किसान संगठन, लाखों किसानों की मौजूदगी के बावजूद हिंसा नहीं हुई। 700 से अधिक किसान शहीद हुए लेकिन किसानों ने संयम नहीं खोया। बिल वापस हुए। उसके बारे में बीजेपी सांसद कंगना रनौत का बयान शहीद किसानों और देश के करोड़ों किसानों का अपमान है। बीजेपी का असली चेहरा इस बयान में प्रदर्शित हो रहा है, यह बयान कंगना का नहीं बल्कि किसान विरोधी नरेंद्र मोदी के सोच को भी दर्शाता है। हम किसान कांग्रेस के लोग इस बयान की कड़ी निंदा करते है, हम माँग करते है कीं ख़ुद नरेंद्र मोदी आगे आकर किसानों से माफ़ी माँगे।
इस कार्यक्रम में राजेश्वर सिंह पटेल,राघवेन्द्र चौबे,दिलीप चौबे, प्रजानाथ शर्मा,फसाहत हुसैन बाबू,दुर्गा प्रसाद गुप्ता,अशोक सिंह,सतनाम सिंह,अरुण सोनी,जितेंद्र सेठ समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।