मुख्यपृष्ठग्लैमरकिस, ना बाबा ना!

किस, ना बाबा ना!

अभिनेत्री श्रुति शर्मा इन दिनों वेबसीरीज ‘हीरामंडी’ में अपनी भूमिका को लेकर चर्चा में छाई हुई हैं। यह चर्चा कैमरे के सामने ‘किस’ नहीं करने को लेकर है। असल में ‘हीरामंडी’ में उनका किसिंग सीन था। पर उनके मना करने के बाद संजय लीला भंसाली ने वे सीन हटा दिए। श्रुति का कहना है कि शुरुआत में ‘हीरामंडी’ सीरीज में उनके कुछ किसिंग सीन थे परंतु वह उनको नहीं करना चाहती थीं। वे काफी नर्वस थीं। ‘हीरामंडी’ की पूरी स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद उनको रोना आ गया था। पर जब उन्होंने भंसाली से कहा कि वह किसिंग सीन्स से सहज नहीं हैं तो भंसाली ने उनकी बात की पूरी इज्जत रखी। अब भंसाली जैसे बड़े मेकर के सामने अपनी शर्तों पर काम करना कोई मामूली बात नहीं है।

अन्य समाचार

प्यार