मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनाराजीव गांधी के बंद 'ड्रीम प्रोजेक्ट' फिर से शुरू करवाएंगे केएल शर्मा

राजीव गांधी के बंद ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ फिर से शुरू करवाएंगे केएल शर्मा

-अमेठी के साथ सुल्तानपुर में भी अमेठी सांसद ने बढ़ाई सक्रियता

विक्रम सिंह / सुल्तानपुर

गांधी परिवार के करीबी अमेठी सांसद के एल शर्मा ने अब सुल्तानपुर में भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। सांसद बनने के बाद पहली बार जब वे गुरुवार को सुल्तानपुर जिला मुख्यालय पहुंचे तो स्थानीय कांग्रेसियों ने उनकी जोशीली अगवानी की। स्वागत से अभिभूत शर्मा ने भी सुल्तानपुर को स्व.राजीव गांधी की कर्मस्थली बताते हुए पुरानी यादें ताजा कीं।
रामनरेश त्रिपाठी सभागार में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने स्व. राजीव गांधी के तमाम ड्रीम प्रोजेक्ट्स और फैक्टरियां बंद कर दीं। उन्हें पुनः शुरू कराने का प्रयास करूंगा। सुल्तानपुर से मेरा पुराना नाता है, ये राजीव गाँधी जी की कर्मस्थली है। इस विरासत को सम्भालना मेरा काम है। उन्होंने लोकसभा में बतौर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं को लेकर दिए गए बयान को लेकर उनका बचाव किया। उन्होंने कहा कि मीडिया उसे एडिट करके दिखा रहा है। राहुल गांधी ने पूरे बयान को देखने और सुनने की जरूरत है। अमेठी से अपनी उम्मीदवारी को लेकर उन्होंने कहा कि हम तो प्रियंका गांधी को ही चुनाव लड़ाने वाले थे, लेकिन गांधी परिवार ने मुझे ही उतार दिया मैदान में। अब अमेठी के साथ-साथ सुल्तानपुर में भी सक्रिय रहूंगा। यहां आकर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करता रहूंगा। यहां भी संगठन को मजबूत किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा, अशोक सिंह हिटलर, शकील अंसारी, तेज बहादुर पाठक, लाल पद्माकर सिंह, सुब्रत सिंह सनी आदि मौजूद रहे।

अन्य समाचार

इंसानियत

प्यार