मुख्यपृष्ठनए समाचारछात्रों में चाकूबाजी, सुलगा उदयपुर

छात्रों में चाकूबाजी, सुलगा उदयपुर

राजस्थान के उदयपुर में २ छात्रों में चाकूबाजी होने के बाद शहर में सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया। जगह-जगह पर बसें फूंक दी गईं। प्रशासन ने जिले में १० बजे से अगले २४ घंटों तक के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया। इसके अलावा जिले के स्कूलों में कल छुट्टी घोषित की गई थी है।
स्कूली छात्र पर चाकूबाजी मामले से उदयपुर फिर सुलग गया। शहर के सरदारपुरा इलाके में स्थित एक गैराज को आग के हवाले किया। आक्रोशित लोगों ने सड़कों पर खड़ी कई गाड़ियों को भी पलट दिया। वहीं, घटना से आक्रोशित लोगों ने बाजार बंद कराए। शहर के कुछ बाजारों में व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर तोड़फोड़ और आगजनी की घटना हुई। सरदारपुरा इलाके में एक कार में आग लगाई. कई जगहों पर पुलिस बल ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। उदयपुर में स्कूली छात्र पर चाकू से जानलेवा हमले मामले में प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि भी अस्पताल में मौजूद है।
सांसद डॉ.मन्नालाल रावत, शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा अस्पताल पहुंचे। अधिकारियों और परिजनों से घटना की जानकारी ली। चिकित्सा अधिकारियों को घायल छात्र के बेहतर और त्वरित उपचार के निर्देश दिए। परिजनों और आमजन से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।

अन्य समाचार

भ्रम