टीम इंडिया ने आयरलैंड को ८ विकेट से हराया
टी२० वल्र्ड कप २०२४ में टीम इंडिया के धुरंधरों से जिस बेहतरीन परफॉर्मेंस की उम्मीद थी, खिलाड़ियों ने उससे भी अच्छा प्रदर्शन किया। कल टीम इंडिया ने अपने पहली ही मैच में आयरलैंड को चारों खाने चित करते हुए जमकर पटका। दोनों टीम न्यूयॉर्वâ के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने थी। हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड को सिर्पâ ९६ रनों पर ढेर कर टीम इंडिया की जीत की नींव रखते हुए आयरलैंड को ८ विकेट से हराया। कप्तान रोहित शर्मा ने एक दमदार अर्धशतक से टीम को बिना किसी परेशानी के लक्ष्य तक पहुंचाया। इस तरह टीम इंडिया ने जीत के साथ खाता खोला। टीम इंडिया के लिए हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए। मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने एक-एक शिकार किया। भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब आगाज किया और टीम उबर नहीं पाई। सलामी बल्लेबाज एंड्रयू बालबर्नी ने ५ और कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने २ रन बनाए। जॉर्ज डॉकरेल (३), मार्वâ अडायर (३), और जॉर्ज डॉकरेल (३) भी दहाई अंक में नहीं पहुंचे। कर्टिस वैâम्फर ने १२ और लोर्वâन टकर ने १० रन का योगदान दिया। बैरी मैकार्थी का खाता नहीं खुला। हालांकि, सातवें नंबर पर उतरे डेलानी ने काफी देर तक मोर्चा संभाले रखा। उन्होंने जोशुआ लिटिल के साथ नौवें विकेट के लिए २७ रन की साझेदारी की। जोशुआ के बल्ले से १३ गेंदों में १४ रन निकले, उन्होंने दो चौके ठोके। डेलानी आखिरी प्लेयर के रूप में पैवेलियन लौटे। हालांकि, भारत की ओर से रोहित शर्मा और ऋषभ पंत अच्छी बल्लेबाजी की। भारत ने पहला विकेट २२ के स्कोर पर खोया। विराट कोहली के बल्ले ने इस मैच में कुछ खास रन नहीं बनाए, महज एक रन बनाकर वे आउट हो गए।