मुख्यपृष्ठखबरेंसमांथा के दिल में दस्तक

समांथा के दिल में दस्तक

साथी से अलगाव हो गया तो इसका यह मतलब है नहीं कि पूरी जिंदगी अकेले में काट दी जाए। अभिनेत्री समांथा रुथ प्रभु का अपने पति नागा चैतन्य से कभी का अलगाव हो चुका है। अब तो नागा ने शोभिता धुलीपाला के साथ दूसरी शादी की ओर कदम भी बढ़ा दिए। इसी के साथ समांथा के भी एक दूजे के लिए होने की खबर आ गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, समांथा वेब सीराज ‘द पैâमिली मैन’ के डायरेक्टर राज निदिमोरु को डेट कर रही हैं। बकौल रिपोर्ट्स, ‘सिटाडेल : हनी बनी’ में साथ काम करने के दौरान समांथा और राज के बीच नजदीकियां बढ़ीं और राज ने समांथा के दिल में दस्तक दे डाली। चलो अच्छा है दिल का खाली रहना अच्छी बात नहीं है।

अन्य समाचार