फील्डिंग कोच टी दिलीप ने भारतीय खिलाड़ियों को तीन ग्रुप में बांटा और दांव पर ३०० डॉलर लगा दिए, जो कि भारतीय रुपए में २५००० से ज्यादा की रकम है। दिलचस्प बात ये है कि इस फील्डिंग ड्रिल में भी रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीम नहीं जीत पाई, इसमें ध्रुव जुरेल की टीम ने बाजी मारी। मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर भारतीय टीम को तीन ग्रुप्स में बांटा गया। इन तीनों ही टीमों को तीन निशाने दिए गए। जिसमें बड़ी विकेट्स पर डायरेक्ट थ्रो मारने पर एक अंक मिलना था। छोटी विकेट्स पर डायरेक्ट थ्रो मारने पर दो अंक मिलने थे। वहीं एक छोटे से ब्लैक मार्कर पर थ्रो मारने पर चार अंक मिलने थे। इस मुकाबले में पडिक्कल की टीम ने बाजी मार ली। उनके लिए जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा ने गजब की परफॉर्मेंस दी। कृष्णा ने चार अंक वाले मार्क पर निशाना लगाया। वहीं बुमराह ने भी २ अंक के निशाने कई बार भेदे, नतीजा ध्रुव जुरेल को अंत में ३०० डॉलर मिल गए। विराट कोहली और रोहित इस मुकाबले में तो हार गए लेकिन उनसे उम्मीद रहेगी कि वो मेलबर्न में रन बनाएं।