इंग्लैंड की धरती पर मेजबानों को टेस्ट मैच हराने का सपना देख रही हिंदुस्थानी टीम को तैयारियों के बीच तगड़ा झटका लगा है। खबरों की मानें तो पूर्व कप्तान विराट कोहली कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे। हालांकि बताया जा रहा है कि वो अब इससे उबर चुके हैं। वो अब तक बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई टीम के प्रैक्टिस सेशन की पिक्चर्स में नजर नहीं आए हैं, जिससे इन मीडिया रिपोर्ट्स को काफी बल मिलता है। बताया जा रहा है कि आईपीएल के बाद बीते दिनों विराट कोहली पत्नी संग छुट्टियां बिताने के लिए मालदीव गए थे। वहां से लौटने के बाद वो संक्रमित हो गए। रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली हिंदुस्थान से निकलने से पूर्व ही ठीक हो गए थे। हालांकि इस बीमारी से बाहर निकलने के बाद उन्हें कड़े प्रैक्टिस सेशन से दूर रहने के लिए कहा गया है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि विराट २४ जून को लीसेस्टरशायर के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दौरान उपलब्ध रहेंगे या नहीं। बता दें कि हिंदुस्थान और इंग्लैंड की टीमों को १ से ५ जुलाई के बीच एजबेस्टन में टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेलना है। यह मैच बीते साल हिंदुस्थानी वैंâप के बायो-बबल में कोरोना वायरस के प्रवेश के बाद रद्द कर दिया गया था। हिंदुस्थानी टीम पहले ही सीरीज में २-१ से आगे है। अगर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इस मुकाबले को ड्रॉ कराने में भी कामयाब रहती है तो हिंदुस्थान सीरीज पर कब्जा जमा लेगा।