मुख्यपृष्ठखेलकोहली का `विराट' दिल

कोहली का `विराट’ दिल

किंग कोहली की एक झलक पाने के लिए फैंस अक्सर बेताब नजर आते हैं। अगर खुद विराट कोहली आपको अपने घर के अंदर बुलाकर ऑटोग्राफ दे? कुछ फैंस के साथ बिल्कुल ऐसा ही हुआ, उन्हें किंग कोहली ने अपने गुड़गांव वाले घर के अंदर बुलाया। बता दें कि विराट कोहली अपने गुड़गांव वाले घर में थे। कुछ फैंस रात में देर तक भारतीय बल्लेबाज के घर के बाहर मौजूद रहे। रात में घर के मौजूद फैंस को देखकर विराट कोहली ने उन्हें घर के अंदर बुलाया और उन्हें ऑटोग्राफ दिया। कोहली ने फैंस के साथ कुछ तस्वीरें क्लिक करवार्इं।

अन्य समाचार