कोटा से गुरुवार को एक बार फिर दुखद घटना सामने आई है। जवाहर नगर इलाके में एक और कोचिंग छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह छात्र की पहचान यूपी के मथुरा निवासी परशुराम के रूप में हुई है। मृतक छात्र करीब एक सप्ताह पहले ही कोटा में नीट की तैयारी के लिए आया था। छात्र ने जवाहर नगर इलाके में कमरा किराए पर ले रखा था। सुसाइड की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्र के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। साथ ही परिजनों को घटना की जानकारी दी है। जिनके कोटा पहुंचने पर शव का पोस्ट-मार्टम करवाया जाएगा। जवाहर नगर पुलिस ने बताया कि २१ साल का परशुराम कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहा था। देर रात तक जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तब मकान मालिक अनूप कुमार ने कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। डीएसपी राजेश टेलर, थाना अधिकारी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची।