मुख्यपृष्ठनए समाचार‘कोतवाल बना डकैत!’ लूट की घटना में गिरफ्तार होकर पहुंच गया...

‘कोतवाल बना डकैत!’ लूट की घटना में गिरफ्तार होकर पहुंच गया जेल

सामना संवाददाता / औरैया
लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालते-संभालते पैसों की भूख ऐसी बढ़ी कि यूपी में औरैया का कोतवाल लुटेरा बन गया। अपने पूर्व परिचित अपराधियों से मिलकर बांदा के व्यापारी से ५० किलोग्राम चांदी लूट ली। लूट की घटना में जिस स्कार्पियों को किराए पर किया उसके चालक को रात भर भोगनीपुर कोतवाली में बैठाए रखा। औरैया एसपी के मुताबिक, लगभग एक माह बाद आने वाली पदोन्नति की सूची में अजय पाल डिप्टी एसपी के पद पर पदोन्नत होने वाला था। लेकिन लालच ने उसको अंधा बना दिया और वह लूट की घटना में गिरफ्तार होकर जेल पहुंच गया। एसपी चारू निगम के अनुसार, लगभग एक माह बाद आने वाली पदोन्नति की सूची में अजय पाल डिप्टी एसपी के पद पर पदोन्नत होने वाला था। औरैया के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर लूट की वारदात में कोतवाली निरीक्षक अजय पाल कठेरिया, दरोगा चिंतन कौशिक व हेड कांस्टेबल रामशंकर के शामिल होने के बाद खाकी शर्मसार हुई है।
लूटकांड से खाकी हुई है शर्मसार
इस वारदात से कानपुर देहात पुलिस का सिर भी झुका है। इधर, बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर हुई इस घटना के बाद औरैया एसपी लगातार सक्रिय रहीं। उन्होंने पुलिस टीम लगा कर छानबीन की तो पता चला इस लूट के गिरोह का सरगना कोई और नहीं, बल्कि पड़ोसी जिले कानपुर देहात के भोगनीपुर में तैनात कोतवाल अजय पाल कठेरिया है।
शातिर किस्म का व्यक्ति है अजय पाल कठेरिया
एसपी चारु निगम का कहना है कि इन लोगों ने गैंग बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। इसमें गैंग लीडर की भूमिका कोतवाल रहे अजय पाल कठेरिया ने निभाई है।

अन्य समाचार

फेक आलिया