मुख्यपृष्ठग्लैमरकैमरे के सामने बेशरम हुए कृष्णा

कैमरे के सामने बेशरम हुए कृष्णा

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस आरती सिंह इन दिनों अपनी शादी की वजह से खास लाइमलाइट में बनी हुई हैं। सोमवार को एक्ट्रेस की हल्दी की रस्म की गई थी और मंगलवार को एक्ट्रेस का संगीत था। इस संगीत की नाइट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है, वहीं हाल ही में आरती के भाई और भाभी का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों आरती के संगीत की मिठाई पैपराजी को बांटते नजर आ रहे। इस दौरान दोनों ने पैपराजी से बात की, वहीं अचानक से कृष्णा अभिषेक ने पत्नी कश्मीरा शाह को किस कर लिया, लेकिन कृष्णा यहीं नहीं रुके इसके बाद उन्होंने फिर से कश्मीरा शाह के साथ लिप लॉक किया। इस वीडियो को देख यूजर्स के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा अरे शर्म कर लो भाई ये बहन का संगीत है आपकी डेट नाइट नहीं। तो वहीं दूसरे ने कहा हद कर दी है सब रोमांस वैâमरे पर ही दिखाना है। आपको बता दें कि २५ अप्रैल को यानी आज आरती सिंह की शादी है। आरती सिंह अपने मंगेतर दीपक चौहान के साथ मुंबई के इस्कॉन मंदिर में सात फेरे लेंगी।

अन्य समाचार