हाल ही में रिलीज कृति सेनन की ‘आदिपुरुष’ को लेकर खूब हंगामा मचा। कई वजहों से इस फिल्म को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। चूंकि कृति फिल्म का अहम हिस्सा थीं, लिहाजा उन्हें भी लपेटे में लिया गया। अब एक बार फिर एक्ट्रेस की चर्चा हो रही है। वजह है उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस और उसका पहला प्रोजेक्ट। एक दिन पहले ही कृति ने अपने प्रोडक्शन हाउस ‘ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स’ का एलान किया था और २४ घंटों के भीतर ही इस बैनर तले बननेवाला पहला प्रोजेक्ट भी अनाउंस कर दिया है। बता दें कि कृति `दो पत्ती’ में दिखेंगी, जिसमें उनके अलावा तीन और हसीनाएं होश उड़ाने को तैयार हैं, जिनमें से एक हैं काजोल। कृति ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके साथ काजोल, कनिका ढिल्लों और मोनिका नजर आ रही हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘मैं `दो पत्ती’ का एलान करते हुए काफी खुश हूं। तीन बहुत ही स्ट्रांग, प्रेरणादायक और टैलेंटेड महिलाओं के साथ काम कर रही हूं।’ बता दें कि `दो पत्ती’ को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।