सेक्सी अदाओं की मलिका कृति सेनन जहां भी जाती हैं, उनकी एक छवि निकालने के लिए पैपराजी टूट पड़ते हैं। भागमभाग में बेचारों की हालत बुरी भी हो जाती है। हाल ही में एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला। एयरपोर्ट पर अभिनेत्री कृति सेनन की फोटो खींचने के दौरान एक पैपराजी की चप्पल उसके पैर से निकल गई, जिसका वीडियो सामने आया है। इस दौरान वह फोटोग्राफर चप्पल छोड़कर फोटो लेने के लिए आगे बढ़ गया। इसके बाद कृति सेनन ने फोटोग्राफर को उसकी चप्पल पहनने का इशारा करते हुए कहा, ‘आप लोग जूते क्यों नहीं पहनते हैं?’ अब देखना है कि कृति की इस कीमती सलाह को वह मानता है कि नहीं।