मुख्यपृष्ठग्लैमरसेट पर बेहोश हुई क्रिस्टल

सेट पर बेहोश हुई क्रिस्टल

अब यदि जरूरत से ज्यादा कोई काम करेगा तो सामने परेशानी आएगी ही। अब इन दिनों लंबे टीवी शो और वेबसीरीज के जमाने में अभिनेत्री क्रिस्टल डिसूजा कुछ ऐसी ही मुश्किल में पड़ गर्इं। क्रिस्टल टीवी सीरीयल की एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं। अब हाल ही में क्रिस्टल ने एक टीवी शो की शूटिंग का कच्चा-चिट्ठा खोलते हुए इसका खुलासा किया है। क्रिस्टल ने एक पॉडकास्ट में टेलीविजन इंडस्ट्री में काम करने को लेकर बताया है कि उन्होंने एक बार ६० घंटे तक लगातार शूटिंग की थीं। बोले तो नॉन स्टॉप। उन्होंने कहा, ‘मैं कई बार सेट पर बेहोश हुई थी। टीम को मेरे लिए एंबुलेंस बुलानी पड़ी थी।’ उन्होंने कहा कि टीवी इंडस्ट्री में काम करने से वह मजबूत व आत्मविश्वासी बनीं।

अन्य समाचार