विक्रम सिंह / सुलतानपुर
यूपी के सुलतानपुर जिले से क्षत्रियों ने एकजुट होकर रिजर्वेशन की मौजूदा व्यवस्था पर उंगली उठा दी है। गुरुवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद ने शहर की सड़कों पर मोर्चा निकाला और डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर एससीएसटी एक्ट के बहाने सवर्णों के पूर्वाग्रहपूर्ण उत्पीड़न को रोकने के लिए सवर्ण आयोग गठन की पुरजोर मांग की। साथ में प्रमोशन में रिजर्वेशन हटाने और सभी वर्गों के गरीबों को आरक्षण प्रदान करने की नई व्यवस्था लागू करने की आवाज उठाई।
परिषद के राष्ट्रीय सचिव इंजीनियर आरपी सिंह व जिलाध्यक्ष सेवानिवृत्त पीसीएस अधिकारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में जनपद इकाई सुलतानपुर के आह्वान पर सभी विकास खंडों के कार्यकर्ताओं ने तिकोनिया पार्क से कलेक्ट्रेट तक मार्च निकाला। इसके बाद पांच सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी जसजीत कौर को सौंपा। इसके पूर्व तिकोनिया पार्क में सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सिंह ने पुरजोर मांग की कि सवर्णों के सर्वांगीण विकास के लिए शीघ्र ही सवर्ण आयोग का गठन अनिवार्य रूप से किया जाय। राष्ट्रीय सचिव संगठन आरपी सिंह ने सवर्णों के विरुद्ध फर्जी तरीके से एससीएसटी एक्ट लगाकर हो रहे सवर्ण अत्याचार को रोकने के लिए इस एक्ट तत्काल समाप्त करने की मांग की। प्रदेश उपाध्यक्ष ने प्रमोशन में आरक्षण समाप्त करने तथा आरक्षण के पूर्ण समीक्षा कर गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले सभी वर्गों के गरीब परिवारों को लाभ देने की मांग की। सभा को जिला महासचिव बसंत सिंह, सुशील सिंह, जिला सचिव रजनीश सिंह, समर बहादुर सिंह, संरक्षक अमर बहादुर सिंह, हुबदार सिंह, अरविंद सिंह राजा, डॉ.आर पी सिंह, जिला उपाध्यक्ष अवधेश सिंह, राजेंद्र सिंह, राजेश सिंह, अमित सिंह, चंद्रभान सिंह, कोषाध्यक्ष सर्वेश सिंह ने संबोधित किया। धरने में ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण कुमार, संतोष सिंह, पंच बहादुर सिंह, शरद कुमार सिंह, वैभव सिंह, अखिलेश सिंह सहित सभी ब्लॉक अध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में क्षत्रिय समुदाय के लोग उपस्थित रहे।