टिक टॉक स्टारों की भी एक अलग दुनिया है। वे भी ग्लैमर में जीते हैं। उनके भी लाखों-करोड़ों फैन होते हैं। ऐसी ही एक टिक टॉक स्टार थीं कुब्रा। अब उनके प्रशंसकों को यह सुनकर काफी धक्का लगा कि कुब्रा ने खुदकुशी कर ली। खुद से शादी करके कुब्रा ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। कुब्रा के पास दौलत व शोहरत दोनों थी, ऐसे में उनकी खुदकुशी सवालों के घेरे में है। २६ वर्षीय कुब्रा आयकूत तुर्किए में रहती थीं। उन्होंने इस्तांबुल में अपार्टमेंट की ५वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी की। कुब्रा ने अपने लास्ट पोस्ट में घटते वजन का जिक्र कर लिखा था, ‘मेरा रोजाना एक किलोग्राम वजन कम हो रहा है। मुझे जल्द-से-जल्द वजन बढ़ाने की जरूरत है।’