मुख्यपृष्ठनए समाचारचाकूबाजी से सहमा कुर्ला...हमले में एक की मौत, तीन घायल, पांच आरोपी...

चाकूबाजी से सहमा कुर्ला…हमले में एक की मौत, तीन घायल, पांच आरोपी गिरफ्तार

सामना संवाददाता / मुंबई

चूनाभट्टी पुलिस स्टेशन अंतर्गत कुर्ला में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। शनिवार सुबह धारदार हथियार से किए गए हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। इस भयावह घटना के बाद चूना भट्टी पुलिस ने मामला दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है |
चूना भट्टी पुलिस ने अदनान सलीम कुरैशी (24 ) की हत्या के आरोप में अमन मोहम्मद शमीम खान (20), मोहम्मद अनस शेख (28), समा अनस शेख (28), सना अमन खान (21), शकील अहमद बाबू रझा शेख (23), हुसैन बयानों यूनुस शेख (49) और सलमान मोहम्मद शमीम शेख को गिरफ्तार किया है| सूत्रों की मानें तो चूना भट्टी की रहने वाली एक लड़की ने प्रेम विवाह कर लौटी थी, जिसके कारण काफी नाराज थे| चूना भट्टी घर पहुंचते ही हमला करना शुरू किया गया| इस दौरान चाकू से किए गए हमले में अदनान सलीम कुरैशी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि आरिफ उमर खान, इमरान सलीम कुरेशी ओर आसिफ उमर खान गंभीर रूप से घायल हो गए| इस घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सायन अस्पताल में भर्ती कराया| इस भयावह घटना के संबंध में पुलिस ने जांच तेज की तो उनके हाथ पांच आरोपी लगे। फिलहाल, पुलिस ने पांचों आरोपियों को धर दबोचा और अब उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

अन्य समाचार