अशोक तिवारी / मुंबई
मुंबई में शनिवार रात से शुरू हुई बारिश रविवार को भी पूरे दिन भर जारी रही। इस भयानक बरसात में मुंबई शहर का निचला इलाका कुर्ला पूरी तरह से जलमग्न हो गया। बैल बाजार के क्रांति नगर की झोपड़पट्टियों में मीठी नदी का पानी घुस गया। इसके अलावा मीठी नदी में पानी का बेग अपनी चरम सीमा पर था। काजूपाड़ा पाइपलाइन, शीतल सिनेमा और हलावपुल में पानी इतना ज्यादा सड़कों पर जमा हो गया था कि वाहनों की आवागमन पर कई घंटे के लिए ब्रेक लग गया, जिसकी वजह से इन सड़कों पर भयानक ट्रैफिक जाम भी लगा। माकड़वाला कॉलोनी के पास सांताक्रूज, चेंबूर लिंक रोड पर पानी जमा होने की वजह से कई वाहन बंद हो गए। परिणाम स्वरूप सड़क पर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। हलावपुल के समाजसेवक हरीश गुजेटी ने बताया कि मानसून के पहले नालों की सफाई की ही नहीं गई, जिसकी वजह से बरसात का पानी नालों में ना जाकर सड़कों पर फैल गया और लोगों के घरों में घुस गया।
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक शहरी इलाकों में 33 मिमी बारिश दर्ज की गई। हालांकि, 11 बजे से तेज बारिश शुरू हो गई और 11 बजे से 12 बजे तक एक घंटे में कुर्ला इलाके में सबसे ज्यादा 40 मिमी बारिश दर्ज की गई। पूर्वी उपनगरों में 15 मिमी और पश्चिमी उपनगरों में 13 मिमी बारिश दर्ज की गई।
दोपहर में समुद्र में ज्वार
रविवार दोपहर 12 बजे समुद्र हाई टाइड पर पहुंच गया और समुद्र में 4.44 मीटर ऊंची लहरें उठीं।
कहां-कितनी बारिश
शहर
काला किला धारावी 27 मिमी
प्रतीक्षानगर, सायन 26 मिमी
परेल 16 मिमी
पूर्वी उपनगर
कुर्ला 40 मिमी
घाटकोपर 28 मिमी
चेंबूर 25 मिमी
विद्याविहार 24 मिमी
पश्चिमी उपनगर
कांदिवली 38 मिमी
मलाड मालवणी 35 मिमी
चारकोप 34 मिमी
बिकेसी 31 मिमी