पेरिस ओलिंपिक २०२४ के छठे दिन यानी कल १ अगस्त को भी भारतीय खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। इस छठे दिन शूटिंग में भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने इतिहास रच दिया। स्वप्निल ने पुरुषों की ५० मीटर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में तीसरा स्थान हासिल करके ब्रॉन्ज जीता। स्वप्निल ने कुल ४५१.४ अंक हासिल करके ब्रॉन्ज अपने नाम किया। इससे पहले शूटिंग में ही भारत ने दोनों मेडल ब्रॉन्ज जीते थे। मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने भारत को कांस्य पदक जिताया और अब स्वप्निल कुसाले ने ओलंपिक डेब्यू में पुरुष ५० मीटर राइफल ३ पोजिशन में कांस्य पदक अपने नाम किया। इस दौरान उन्होंने इतिहास रच दिया। ४५१.४ के स्कोर के साथ उन्होंने अंत तक लड़ाई लड़ी और भारत को ये पदक जिताया।
ऐसा पहली बार हुआ है
वैसे बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी भारतीय शूटर ने ओलिंपिक की ५० मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में पदक जीता है। इससे पहले भारत के पिछले दो मेडल भी शूटिंग में आए थे। यानी पहली बार शूटिंग में भारत ने किसी ओलिंपिक सीजन में तीन मेडल हासिल किए हैं।