मुख्यपृष्ठनए समाचारराहुल की बर्खास्तगी पर कुशनगरी के कांग्रेसी 'आक्रामक' ...पीएम का फूंका पुतला,...

राहुल की बर्खास्तगी पर कुशनगरी के कांग्रेसी ‘आक्रामक’ …पीएम का फूंका पुतला, कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन

विक्रम सिंह / सुल्तानपुर। गुजरात की सूरत कोर्ट में मानहानि के मामले में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को दो वर्ष की सजा सुनाए जाने के बाद उनकी लोकसभा सदस्यता समाप्त करने से नाराज सुल्तानपुर(कुशनगरी) के कांग्रेसियों का गुस्सा शनिवार को उफान पर आ गया। पार्टी जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और गेट के सामने सड़क पर बैठकर पीएम मोदी व सरकार के खिलाफ नारे लगाए। जमकर प्रदर्शन किया।

शुक्रवार को पार्टी की जिला कांग्रेस दफ्तर में बैठक के बाद शनिवार पूर्वाह्न से ही हाथों में तिरंगा थामे पार्टीजन नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे।यहां सड़क पर बैठ जमकर नारेबाजी की । हंगामे की आशंका से कलेक्ट्रेट गेट पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। एसडीएम चंद्र प्रकाश पाठक व क्षेत्राधिकारी नगर राघवेंद्र चतुर्वेदी दल-बल के साथ मौजूद रहे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने आरोप लगाया, देश में भाजपा के लगभग २०० सांसद ऐसे हैं जिन पर मुकदमा चल रहा है। जनता के सामने लोगों के नफरत वाले बयान की बाढ़ आ गई है । गंभीर मुकदमों को झेल रहे भाजपा के दर्जनों सांसद मोदी के चहेते बने हुए हैं । उन पर कार्यवाही के बजाय लोकसभा में राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कर सरकार ने विपक्ष के तानाशाही के आरोपों को सही ठहराया है । ‘तानाशाह’ मोदी अपने दोस्तों के घोटालों पर मौन है । यहां प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओपी चौधरी, लक्ष्मीकांत मिश्रा, हरीश त्रिपाठी, प्रदेश सचिव राहुल त्रिपाठी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य फिरोज अहमद, लाल पद्माकर सिंह, प्रदेश सचिव रणजीत सिंह सलूजा, मोबीन अहमद,ओम प्रकाश त्रिपाठी चौटाला,विनय विक्रम सिंह, निकलेश सरोज, विनय त्रिपाठी राजदेव शुक्ल, योगेश सिंह, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुब्रत सिंह सनी, विभु पाण्डेय, अरशद पवार,अमोल बाजपेई,उमाकांत त्रिपाठी, हामिद राईनी, नंदलाल मौर्या, नफीस फारुकी,एनएसयूआई अध्यक्ष मानस तिवारी, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष वरुण मिश्रा, राहुल मिश्रा, देवेंद्र तिवारी, नितिन मिश्रा, संतोष वर्मा, योगेश प्रसाद पांडे, आवेश अहमद, शकील अंसारी, इशान अहमद, मनोज कुमार मेराज खान, दिनेश कुमार मिश्रा, सिराज अहमद भोला,अरबाज खान ममनून खान, अतिउल्लाह अंसारी, इमरान अहमद मोनू प्रेमचंद्र भारती, सिराज अहमद सिद्दीकी चंद्रभान सिंह चुन्ना, माणिक चंद्र श्रीवास्तव नफीस पठान, मोहिसिन सलीम मोहम्मद सोहेल खान शहबाज खान दिलदार हुसैन, इरफान खान राजेश श्रीवास्तव मनीष तिवारी शीतला प्रसाद साहू दयाशंकर दूबे, ओम प्रकाश दूबे,विधि प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव मोहम्मद कमर खान, जनार्दन शुक्ल, हौसिला प्रसाद भीम, अमित कुमार सिंह, इमरान खान, शीतला साहू, इमरान अहमद आदि मौजूद रहे ।

युवा कांग्रेस ने फूंका पीएम मोदी का पुतला
वहीं युवा कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय गेट के सामने पीएम मोदी का पुतला दहन किया । पुतला दहन करने वालों में जिलाध्यक्ष वरुण मिश्र, प्रदेश महासचिव शकील अंसारी शहबाज खान अंबरीश पाठक जिगर आवेश अहमद मोहित तिवारी मामूनून आलम फैजान अंसारी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य समाचार