मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक मजदूर की किस्मत चमक गई। उसे पन्ना की प्रसिद्ध हीरा खदान में १९.२२ वैâरेट का हीरा मिला। अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार की ओर से इस हीरे की नीलामी की जाएगी, जिसमें इसकी करीब ८० लाख रुपए या उससे अधिक कीमत मिल सकती है। मजदूर राजू गौड़ पिछले दस साल से खदान में खुदाई करके अपनी किस्मत आजमा रहा था। उसे नहीं पता था कि एक दिन इस तरह उसकी किस्मत चमक जाएगी। सवाल यह है कि राजू को इस हीरे की कीमत में से कितनी राशि मिलेगी? राजू गौड़ को उम्मीद है कि हीरे की नीलामी के बाद उसे मिलने वाली रकम से उसकी आर्थिक मुश्किलें कम होंगी और उसके बच्चों की पढ़ाई का खर्च निकल सकेगा।