मुख्यपृष्ठनए समाचारमहिला कोच में सीसीटीवी कैमरे की कमी का पर्दाफाश! ...लोकल ट्रेन में...

महिला कोच में सीसीटीवी कैमरे की कमी का पर्दाफाश! …लोकल ट्रेन में रेप की कोशिश घटना ने किया उजागर

सामना संवाददाता / मुंबई
सीएसएमटी और मस्जिद स्टेशन के बीच चलती लोकल ट्रेन में विगत बुधवार को बलात्कार के प्रयास की घटना ने पूरी मुंबई को हिला कर रख दिया। इस घटना ने मध्य रेलवे की लोकल ट्रेनों के सभी महिला डिब्बों में सीसीटीवी कैमरों की कमी का पर्दाफाश कर दिया है। महिला यात्री संघों ने महिला सुरक्षा को पर्याप्त रूप से सुनिश्चित करने में रेलवे प्रशासन की विफलता को उजागर करते हुए अपनी चिंता व्यक्त की है और कहा है कि मध्य रेलवे की लोकल ट्रेनों के लगभग दो तिहाई कोच अभी भी सीसीटीवी कैमरों से लैस नहीं हैं।
हालिया घटना चिंताजनक
तेजस्विनी महिला रेलवे प्रवासी संगठन की प्रमुख लता अरगडे के मुताबिक, रेलवे प्रशासन ने पिछले साल घोषणा की थी कि लोकल ट्रेनों के सभी महिला डिब्बों को लाइव मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम से जुड़े सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा। हालांकि, यह कार्य अभी तक हुआ नहीं है। लगभग दो-तिहाई महिला कोचों में अभी भी इन कैमरों की कमी है। लता अरगड़े ने बुधवार की घटना को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने इस मुद्दे को हल करने के लिए तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि अगर कोच में सीसीटीवी कैमरे लगे होते तो इस घटना से बचा जा सकता था।
सेंट्रल रेलवे अधिकारी का जवाब
मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘लगभग २०० महिला कोचों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है, जबकि लगभग ६०० कोचों में लगाने की प्रक्रिया जारी है।’ उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन को उम्मीद है कि फरवरी २०२४ तक मध्य रेलवे के सभी महिला डिब्बों में सीसीटीवी वैâमरे लग जाएंगे। वर्तमान में पश्चिम रेलवे की लोकल ट्रेनों के २०३ डिब्बों में सीसीटीवी वैâमरे लगे हैं, जिनमें १४४ महिला और ५९ सामान्य डिब्बे हैं। २११ कोचों में सीसीटीवी वैâमरे लगाने के लिए मंजूरी दी जा चुकी है, जिसके लिए टेंडर तैयार किया जा रहा है।

अन्य समाचार