मुख्यपृष्ठखेलरोहित में आत्मविश्वास की कमी

रोहित में आत्मविश्वास की कमी

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम की हार के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा है कि एडिलेड टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा की बॉडी लैंग्वेज में आत्मविश्वास की कमी दिखी और अभ्यास मैच में कुछ गेंदें खेलना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़े मैच के लिए आदर्श तैयारी नहीं है। उन्होंने कहा, कि ‘रोहित के डिफेंस में कुछ गंभीर समस्याएं हैं, जिसकी वजह से वह जल्दी आउट हो गए। टेस्ट से कुछ दिन पहले रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे किसी खिलाड़ी के लिए अभ्यास मैच का एक चौथाई हिस्सा आदर्श तैयारी नहीं है।’

अन्य समाचार