मुख्यपृष्ठनए समाचार‘लाडली बहन योजना' सिर्फ एक जुमला ...सुप्रिया सुले ने शिंदे सरकार पर...

‘लाडली बहन योजना’ सिर्फ एक जुमला …सुप्रिया सुले ने शिंदे सरकार पर साधा निशाना

राजेश जायसवाल / मुंबई
बारामती से एनसीपी (शरदचंद्र पवार) की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि महिलाओं के लिए महाराष्ट्र सरकार की ‘लाडली बहन योजना’ अच्छी है, लेकिन विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले इसकी घोषणा और क्रियान्वयन जुमले के अलावा और कुछ नहीं है। सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने में सिर्फ दो से तीन महीने बचे हैं, इसलिए राज्य सरकार की ओर से जुमलों की बौछार आने की उम्मीद थी। योजना के क्रियान्वयन के बारे में पूछने पर सांसद ने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई के मद्देनजर यह योजना अच्छी है। राज्य सरकार ने महिलाओं की सहायता करने की कोशिश की, लेकिन इस योजना में कई शर्तें और नियम हैं। उन्होंने कहा कि वह इस योजना का स्वागत करती हैं, लेकिन राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले यह योजना शुरू करना एक चुनावी जुमले के अलावा कुछ भी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव कर्ज लेकर और सरकारी धन खर्च करके जीते जा रहे हैं, लेकिन सत्ता में बैठे लोगों को चाहे वह कोई भी हों, इस बात पर विचार करना चाहिए कि इसकी क्या कीमत चुकानी पड़ेगी? सांसद सुले ने बताया कि उन्होंने और उनकी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसदों ने प्याज, दूध और चीनी से संबंधित केंद्र की निर्यात नीतियों को लेकर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की है। अपने चचेरे भाई और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के इस दावे के बारे में पूछे जाने पर कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप अभी तक साबित नहीं हुए हैं। सुले ने कहा कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को इसका जवाब देना चाहिए, क्योंकि उन्होंने ही यह आरोप लगाए हैं।

अन्य समाचार

नि:शब्द

आतंकवादी