मुख्यपृष्ठखेललाहौर कलंदर्स ने दूसरी बार जीता पीएसएल

लाहौर कलंदर्स ने दूसरी बार जीता पीएसएल

शाहीन अफरीदी की लाहौर कलंदर्स ने मोहम्मद रिजवान की मुल्तान सुल्तांस को एक रन से हराकर पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल जीत लिया। शनिवार रात लाहौर में पाकिस्तान प्रेमियर खेला गया। लाहौर टीम के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी मैच के हीरो रहे। उन्होंने अर्धशतक लगाया और ४ विकेट भी लिए। लाहौर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान को २०१ रन का लक्ष्य दिया। जवाब में मुल्तान २० ओवर में १९९ रन ही बना सका। इहसानुल्लाह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया, जबकि शाहीन अफरीदी को उम्मीद के मुताबिक प्लेयर ऑफ द मैच मिला। इहसानुल्लाह १५० की स्पीड से गेंद फेंक कर क्वेटा ग्लैडियर्स के कप्तान सरफराज अहमद को बोल्ड करने के बाद चर्चा में आ गए थे। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लाहौर टीम के ओपनर फखर जमान और मिर्जा बेग ने अपनी टीम को धीमी लेकिन स्थिर शुरुआत दी, इससे पहले बेग ४.३ ओवर के स्कोर पर आउट हो गए। पावरप्ले में लाहौर को ४३ रन मिले। अब्दुल्ला शफिक तीसरे नंबर पर आए और ४० गेंदों पर शानदार ६५ रन बनाकर पारी को आगे बढ़ाया। कलंदर्स की पारी को शानदार फिनिश शाहीन अफरीदी के बल्ले से मिली, जिन्होंने लाहौर को पहली पारी में २०० के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। मुल्तान की तरफ से उसामा मीर को ३ विकेट मिले। कुशदिल शाह, इहसानुल्लाह और अनवर अली को १-१ सफलता मिली।

अन्य समाचार