मुख्यपृष्ठधर्म विशेषछिंदवाड़ा की दिव्य कथा में उमड़े लाखों लोग

छिंदवाड़ा की दिव्य कथा में उमड़े लाखों लोग

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में शनिवार से शुरू हुई तीन दिवसीय दिव्य कथा में बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री को सुनने लाखों लोग उमड़ पड़े। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ, उनके पुत्र सांसद नकुल नाथ और परिवार सहित बड़ी संख्या में प्रदेश भर से आए कांग्रेस विधायक और अन्य नेता मौजूद थे।
दिव्य कथा के दूसरे दिन रविवार को दिव्य दरबार लगाया जा रहा है, जिसमें ७ लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। छिंदवाड़ा के सिमरिया सिद्धेश्ववर हनुमान मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रदेश भर से १२ सौ पुलिसकर्मी और अतिरिक्त बल छिंदवाड़ा बुलाया गया है। साथ ही शहर के निजी चिकित्सालयों ने नि:शुल्क आकस्मिक स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था की है, जिसमें विवांता हॉस्पिटल २४ घंटे नि:शुल्क आकस्मिक सेवाएं दे रहा है।

अन्य समाचार