नई दिल्ली। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की अचानक से तबीयत खराब हुई है। उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टरों की एक टीम उन्हें देख रही है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे नियमित जांच के लिए अस्पताल गए हैं तो वहीं कुछ में दावा किया जा रहा है कि उनकी तबीयत खराब हुई है। बता दें कि लालू प्रसाद यादव कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। कुछ महीने पहले ही उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी हो चुका है। बढ़ती उम्र की वजह से वे कई तरह की दिक्कतों का सामना कर रहे हैं और राजनीति में बहुत ज्यादा सक्रिय भी नहीं दिखते हैं। इससे पहले भी वे अस्पताल में ऐसे ही भर्ती हो चुके हैं।