मुख्यपृष्ठनए समाचारसुल्तानपुर की करोड़ों की डकैती के 'वर्कआउट' में 'लंगड़ा' मुठभेड़

सुल्तानपुर की करोड़ों की डकैती के ‘वर्कआउट’ में ‘लंगड़ा’ मुठभेड़

 

* गोली मार लंगड़ा कर पुलिस ने दबोचे माल समेत ३ डकैत, १० अभी फरार

•पड़ोसी जिलों के डकैतों की १५ सदस्यीय गैंग ने दुस्साहसिक वारदात को दिया अंजाम !

•गैंग सरगना विपिन ने रायबरेली व एक ने किया जौनपुर में।सरेंडर

विक्रम सिंह / सुल्तानपुर
यूपी के सुल्तानपुर जिले में छह दिन पूर्व भरे चौक-ठठेरीबाज़ार में सरे दोपहर सर्राफ भरतजी सोनी के यहां करोड़ों की डकैती का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। जिलामुख्यालय के समीपवर्ती एक गांव में मुठभेड़ के दौरान मंगलवार की भोर में फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश में अमेठी जिले के बाशिंदे तीन डकैत मुठभेड़ के दौरान लूटे गए माल के कुछ अंश व असलहों के साथ दबोच लिए गए। पैर में गोली लगने से तीनों मामूली तौर पर ‘लंगड़े’ हो गए हैं। वहीं एक सिपाही भी जख्मी हो गया है। सुल्तानपुर पुलिस कप्तान सोमेन वर्मा के अनुसार वारदात को अमेठी निवासी विपिन सिंह गैंग ने अंजाम दिया। जिसमें स्थानीय नहीं बल्कि पड़ोसी अमेठी, प्रतापगढ़, जौनपुर, रायबरेली व आज़मगढ़ के करीब १५ दुस्साहसी बदमाश शामिल थे। जिनमें दो मंगेश व विपिन ने पुलिस चौकसी की भनक पाकर कोर्ट में पहले ही सरेंडर कर दिया। अन्य को पुलिस ने चिह्नित कर लिया है, जिनकी धरपकड़ की जा रही है।

बता दें कि सुल्तानपुर की ठठेरी बाजार में २८ अगस्त को दिनदहाड़े बाइक सवार पांच नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने भरी दोपहर सर्राफ भरतजी सोनी की दुकान पर दुस्साहसिक डाका डाला था। जिसमें डकैतों ने तमंचा दिखाकर चार मिनट में दो पिट्ठू बैग में भरकर सोना-चांदी व करीब तीन लाख नकद उठा ले गए थे। इसका राजफाश सुल्तानपुर पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। लगातार व्यापारिक व राजनीतिक संगठन आंदोलित थे। ‘योगीराज’ के  लिए चुनौती बनी इस वारदात के राजफाश के लिए सुल्तानपुर से शासन तक के अफसर मौका-ए-वारदात का दौरा कर चुके थे। फिलहाल मंगलवार को पुलिस कप्तान सोमेन वर्मा ने मीडिया के सामने लूटी गई १५ किग्रा चांदी व करीब ४०,००० रुपयों की बरामदगी और तीन बदमाशों की ‘एनकाउंटर’ अरेस्टिंग के जरिये वारदात का पर्दाफाश कर दिया। कप्तान वर्मा ने बताया कि सुबह स्थानीय शहर कोतवाल एके द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर नगर कोतवाली अंतर्गत गोड़वा इंटर काॅलेज के पास इमिलिया गांव में बदमाशों से मुठभेड़ की। जिसमें अमेठी जिले के अमेठी कोतवाली अंतर्गत सहरी निवासी सचिन सिंह, पुष्पेंद्र सिंह डब्लू व पीपरपुर थानांतर्गत हारीपुर निवासी त्रिभुवन कोरी को पैर पर गोली मारकर दबोच लिया। इन बदमाशों के पास से कई तमंचे, बाइक व सराफा डकैती वारदात में लूटा थोड़ा माल भी मिला है। पूछताछ व जांच से जानकारी मिली है कि डकैती कांड में अमेठी जिले के मोहनगंज थानाक्षेत्र निवासी फुरकान गुज्जर, अनुज सिंह, अरबाज़, विनय शुक्ला, विवेक सिंह व गैंग सरगना विपिन सिंह तिलोई, रायबरेली नयापुरवा निवासी दुर्गेश सिंह, आज़मगढ़ के फूलपुर का निवासी अरविंद यादव, जौनपुर सिंगरामऊ निवासी अजय यादव, डीएम व बक्शा निवासी मंगेश यादव, प्रतापगढ़ आसपुर देवसरा निवासी अंकित यादव व एक अन्य व्यक्ति शामिल था। हालांकि सिर्फ पांच बदमाशों ने ही दुकान में एंट्री की थी। इनमें दो मंगेश व विपिन ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। अन्य की तलाश की जा रही है।

 

अन्य समाचार