• एसआईटी करेगी मामले की जांच
सामना संवाददाता / मुंबई
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के जिला ठाणे के मीरा-भायंदर में भूमाफिया सक्रिय हैं। यह बात गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्वीकार की है। ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से भूमाफियाओं का मामला विधायक प्रशांत बंब ने विधानसभा में उपस्थित किया था। उन्होंने भायंदर के श्यामसुंदर राधेश्याम अग्रवाल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वह आपराधिक प्रवृत्ति का है। उसने किसानों की जमीनें जबरन हड़प ली है। उसके खिलाफ ३२ मामले दर्ज हैं। अग्रवाल के खिलाफ मकोका भी लगा था, लेकिन हाईकोर्ट ने कहा कि जल्दबाजी में निर्णय न लें, उस पर मकोका लगाने पर रोक लगा दी। वह किसानों की जमीन को खरीदने के लिए कहता है और उन्हें कुछ रकम देता है, प्राथमिक तौर पर करार करता है उसके बाद मनपा के अधिकारियों से मिलकर वहां का प्लान बदलवा देता है। जब किसान जमीन का पैसा मांगते हैं तो उनको अंडरवर्ल्ड ़की धमकी दी जाती है। अग्रवाल के खिलाफ सीआईडी के एडीजी के नेतृत्व में एसआईटी गठित करके निर्धारित समय में कार्रवाई करने की मांग बंब ने की। बंब के सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उन्होंने जानकारी ली है। श्यामसुंदर राधेश्याम अग्रवाल के खिलाफ ३२ मामले दर्ज हैं। इसमें २१ मामले मीरा-भायंदर पुलिस स्टेशन की हद में, ९ मामले मुंबई पुलिस की हद में, जबकि २ मामले ठाणे पुलिस की हद के अंतर्गत हैं। सात फाइनल हो गए हैं। एक मामले में स्थगन है। कई मैटर ऑफ इन्क्वायरी हैं। गृहमंत्री फडणवीस ने कहा कि उसके खिलाफ जो मामले सीबीआई के पास हैं, उसको छोड़कर सभी मामले को एसआईटी को सौंपा जाएगा। सीआईडी के एडीजी के नेतृत्व में यह एसआईटी गठित की जाएगी।
मुख्यमंत्री के ठाणे में ये क्या हो रहा है?
ड्रंक एंड ड्राइव मामले में पकड़े गए २३ वर्षीय मनीष उतेकर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह पकडे जाने के बाद पुलिस के आगे गिड़गिड़ाता रहा कि उसकी पुलिस भर्ती की परीक्षा है, उसे बख्श दिया जाए और फाइन लेकर छोड़ दिया जाए अन्यथा उसका करियर खराब हो जाएगा। लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी। इस घटना से सवाल उठाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ठाणे में ये क्या हो रहा है?