मुख्यपृष्ठनए समाचारभू-माफिया नायगांव में बना रहे अवैध चाल ...पूर्व बविआ नगरसेवक पर आरोप

भू-माफिया नायगांव में बना रहे अवैध चाल …पूर्व बविआ नगरसेवक पर आरोप

 

राधेश्याम सिंह / वसई
नालासोपारा में ४१ अनधिकृत इमारतों के निर्माण को लेकर सुर्खियों में रहने वाले भू-माफिया और पूर्व बविआ नगरसेवक द्वारा नायगांव में अवैध चाल बनाने का खुलासा हुआ है। शिकायतें की गई हैं कि तटीय नियंत्रण क्षेत्र का उल्लंघन करके मैंग्रोव्ज के पेड़ों को काटकर अवैध चालों का निर्माण किया जा रहा है।
नालासोपारा पूर्व के अग्रवाल नगरी में विभिन्न विकास कार्यों के लिए आरक्षित ४१ अनधिकृत इमारतों का मामला इस समय सुर्खियों में है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा इन इमारतों को अवैध करार दिए जाने के बाद वसई -विरार महानगर पालिका ने इन इमारतों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। इन ४१ इमारतों में २००० से ज्यादा परिवार रह रहे हैं और इनमें रहने वाले लोग बेघर होने वाले हैं। अब तक ८ इमारतों को तोड़ा जा चुका है। इन इमारतों में रहने वाले ५० से ज्यादा परिवार सड़क पर आ गए हैं। वहीं शिवसेना ( उद्धव बाला साहेब ठाकरे ) के वसई-विरार उत्तर भारतीय जिला प्रमुख सुरेंद्र सिंह ने शिकायत की है कि चाल बनाने के लिए बड़े पैमाने पर मैंग्रोव्ज को काटकर अवैध रूप से चाल बनाई जा रही हैं और सीआरजेड के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।

इस जगह का पंचनामा कर लिया गया है, इस जमीन पर अवैध रूप से मिट्टी का भराव किया गया है। हमने इस मामले में कार्रवाई के लिए एक रिपोर्ट दी है।
मंडल अधिकारी अरुण मुर्तदक

अन्य समाचार