मुख्यपृष्ठग्लैमरकालीन स्कर्ट में लिपटी भूमि

कालीन स्कर्ट में लिपटी भूमि

फैशन का भी हाल अजीब है। कब कौन सा नया ड्रेस बाजार में आ जाए कहना मुश्किल है। उर्फी जावेद को इस मामले में फैशन आइकॉन कहना चाहिए, जो अजीबोगरीब ड्रेस में नजर आती हैं। वैसे मैडम भूमि पेडनेकर भी इस मामले में कम नहीं हैं। उन्होंने हाल ही में मुंबई में आयोजित एक इवेंट में टिकाऊ फैशन को बढ़ावा देते हुए कालीन से बनी स्कर्ट पहन डाली, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया है। एक यूजर ने कमेंट कर कहा, ‘हमारे घर में भी ऐसी ही कालीन है।’ एक अन्य ने कहा, ‘मेरे घर का कार्पेट क्यों ले गर्इं आप?’ इस तरह के तमाम मजेदार कमेंट यूजर्स की तरफ से आ रहे हैं। ऐसे में अगली बार भूमि को इस तरह की ड्रेस पहनने के पहले तैयार रहना चाहिए कि लोग इस तरह के कमेंट करेंगे ही।

अन्य समाचार