सामना संवाददाता / मुंबई
शिंदे गुट के कई नेता आदर्श आचार संहिता का खुलकर उल्लंघन कर रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग उन पर तुरंत कार्रवाई में कोताही बरत रहा है, जिसे लेकर लोगों में गहरी नाराजगी पैâल रही है। ताजा मामले में शिंदे गुट के उम्मीदवार दिलीप लांडे ने रिद्धि-सिद्धि महिला बचत गट और सेवा संस्था के माध्यम से क्षेत्र के मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए महिलाओं को प्रेशर कुकर, साड़ी, हॉट पॉट और अन्य घरेलू सामान वितरित किए, जिसे लेकर चांदिवली क्षेत्र में माविआ के कार्यकर्ताओं में कड़ी नाराजगी है। श्रीगणेश नगर के पास मिनी पंजाब होटल (सत्यम बैंक्वेट हॉल) में मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रेशर कुकर, साड़ी, हॉट पॉट बांटने के दौरान शिंदे गुट की पदाधिकारी मीनाताई कांबली और संध्या वढावकर जोर-जोर से अपील कर रही थीं कि यहां उपस्थित महिलाएं शिंदे गुट के उम्मीदवार दिलीप लांडे को मतदान करें। उन लोगों ने महिलाओं से लांडे को मतदान करने का आग्रह किया। चुनाव आयोग को इसकी जानकारी देते हुए गणेश शिंदे ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करनेवाले लांडे पर कार्रवाई की मांग की है।