मुख्यपृष्ठग्लैमरलंकेश के ठाठ

लंकेश के ठाठ

फिल्म ‘आदिपुरुष’ में सैफ अली खान लंका के राजा रावण बने हैं। अब राजा के तो ठाठ निराले होते हैं। मगर सैफ तो रियल लाइफ में भी राज परिवार से ही आते हैं। वे पटौदी के नवाब जो हैं। उनके पिता मंसूर अली खान को नवाब पटौदी कहकर ही संबोधित किया जाता है। सो ‘आदिपुरुष’ के लंकेश सैफ असल जिंदगी में राजाओं की जिंदगी जीते हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ की टोटल नेट वर्थ १,१२० करोड़ रुपए है। उनकी संपत्ति में पुश्तैनी हवेली, कार कलेक्शन, प्रोडक्शन हाउस और कई आलीशान घर शामिल हैं। सैफ एक फिल्म में काम करने के लिए मोटी रकम वसूलते हैं। उन्होंने आदिपुरुष में रावण का रोल निभाने के लिए १२ करोड़ रुपए फीस ली है। इसके अलावा सैफ ब्रैंड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करते हैं। वे एक विज्ञापन के लिए ३ करोड़ रुपए तक की फीस लेते हैं। एक्टर की हरियाणा में पुश्तैनी हवेली है, जिसकी कीमत लगभग ८०० करोड़ रुपए बताई जाती है। इस हवेली में कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। साल २०२१ में सैफ की वेब सीरीज ‘तांडव’ रिलीज हुई थी, जिसे उनकी पुश्तैनी हवेली में शूट किया गया था। इसके अलावा मुंबई में सैफ का करोड़ों का लग्जरी अपार्टमेंट है। उनके पास दो और बंगले हैं जिसे ऑस्ट्रिया के आर्किटेक्ट ने डिजाइन किया है।

अन्य समाचार

बोले तारे