सामना संवाददाता / मुंबई
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शिवड़ी विधानसभा क्षेत्र में १०वीं और १२वीं के छात्रों को बुधवार, ९ अगस्त को टैब और लैपटॉप का वितरण किया जाएगा। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता, युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे के हाथों इनका वितरण किया जाएगा। परेल के दामोदर हॉल में शाम छह बजे इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, ऐसी जानकारी शिवसेना विधानमंडल के गुटनेता, विधायक अजय चौधरी ने दी। इस बीच उद्धव ठाकरे के जन्मदिन के औचित्य पर शिवसैनिकों ने शिवड़ी विधानसभा क्षेत्र में साफ-सफाई मुहिम चलाकर विभाग की सड़कों को चकाचक किया। इस मुहिम में मनपा, एमएमआरडीए और जे. कुमार कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारी भी शामिल हुए थे। उपविभागप्रमुख गजानन चव्हाण, पूर्व नगरसेवक अनिल कोकील, दत्ता पोंगडे, सचिन पडवल, श्वेता राणे ने इस मुहिम में हिस्सा लिया। इस बीच विभाग के नागरिकों में मौसमी बीमारियों को लेकर जन जागरण पैदा किया गया। अमित शाह ने दिया अजीत पवार को
७० हजार करोड़ का ब्याज? सामना संवाददाता / मुंबई
पुणे में पिछले दिनों आयोजित एक कार्यक्रम में अमित शाह, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार उपस्थित थे। इस अवसर पर भाषण देते हुए अमित शाह ने अजीत पवार का उल्लेख किया। अमित शाह ने कहा कि दादा आपके लिए यह योग्य जगह है, परंतु आने में आपने थोड़ी देर कर दी है। इस मौके पर अमित शाह ने जमकर अजीत पवार की प्रशंसा की। अमित शाह द्वारा अजीत पवार की प्रशंसा करने के बाद इस पर कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है। कांग्रेसी नेता और विधानसभा के विरोधी दल नेता विजय वडेट्टीवार ने अजीत पवार और अमित शाह पर टिप्पणी की है। अजीत पवार कई बार मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं और उन्होंने यह भी कहा है कि वह महाराष्ट्र का विकास करने के लिए भाजपा के साथ आए हैं। इस पर विजय वडेट्टीवार ने अजीत पवार पर निशाना साधा है। विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, अमित शाह ने कल अजीत पवार की सराहना की। कान में कुछ फुसफुसाया भी। अमित शाह ने अजीत पवार से पूछा होगा दादा ७० हजार करोड़ का ब्याज सही आ रहा है न? वह पैसा सुरक्षित रखा है क्या? किस तिजोरी में रखा है? वह कान में यह जरूर पूछे होंगे, ऐसा तंज उन्होंने कसा।