मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनासंपादक के नाम पत्र : लापरवाही पर लगाम लगाए मनपा

संपादक के नाम पत्र : लापरवाही पर लगाम लगाए मनपा

मैं `दोपहर का सामना’ के माध्यम से वसई-विरार महानगरपालिका का ध्यान विरार-नालासोपारा लिंक रोड की तरफ आकर्षित कराना चाहता हूं। महोदय, प्रगतिनगर घनी आबादी वाला क्षेत्र है। इस क्षेत्र से होकर लिंक रोड गुजरता है। यहां के निवासी बड़ी मात्रा में कचरा रोड पर डालते हैं, जिससे शहर की सुंदरता में कमी आने के साथ ही गंभीर बीमारियों को आमंत्रण दिया जा रहा है। साथ ही निवासियों के पास कचरा फेंकने के लिए पर्याप्त साधन नहीं हैं। मनपा आयुक्त से निवेदन है कि निवासियों को कचरा जमा करने के लिए पर्याप्त उपाय के साथ लापरवाही बरतनेवालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएं।
-रवि कुमार यादव, युवा समाजसेवक, नालासोपारा

अन्य समाचार