मुख्यपृष्ठखेलशतक का शुभारंभ! ... हैरी ब्रूक का गरजा बल्ला

शतक का शुभारंभ! … हैरी ब्रूक का गरजा बल्ला

आईपीएल २०२३ में बल्लेबाजों का बल्ला खूब रन बरसा रहा है। इस धमाकेदार सीजन में कइयों ने बड़ी पारियां खेली हैं। लेकिन अभी तक हुए १९ मैचों में किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से शतक निकलता नहीं देखा गया। हालांकि, पिछले मैच के दौरान शिखर धवन के पास यह मौका था लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद मैच के खिलाफ खेले गए मैच में वे १ रन से शतक लगाने से चूक गए। लेकिन आईपीएल २०२३ में शतक का धांसू शुभारंभ सनराइजर्स हैदराबाद के हैरी ब्रूक ने कर दिया। सनराइजर्स के हैरी ब्रूक ने ५५ गेंद पर नाबाद १०० रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में १२ चौके और तीन छक्के लगाए। इंडियन प्रीमियर लीग के १६वें सीजन का १९वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया। कोलकाता ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। मैच में जीत किसी भी टीम की हुई हो लेकिन हैरी ने शतक ठोककर चर्चा अपने नाम कर ली। इस दौरान हैदराबाद की टीम उत्साह से ओतप्रोत दिखी। जबकि हैदराबाद टीम इससे पहले दो मैचों में अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रही। बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने हैरी को १३.२५ करोड़ रुपए में खरीदा था। उसने आज आखिरकार टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड के युवा स्टार हैरी ब्रूक ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने ५५ गेंदों में सीजन की पहली सेंचुरी ठोकी। इस सीजन में वह शतक लगाने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
क्रिस गेल ६ शतक
विराट कोहली ५ शतक
जोस बटलर ५ शतक
डेविड वार्नर ४ शतक
लोकेश राहुल ४ शतक
शेन वॉटसन ४ शतक

अन्य समाचार