नियाज और आरिफ ने तलवारों से काट डाला
सामना संवाददाता / मुंबई
‘घाती’ सरकार के राज में मुंबई में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। इस कारण शहर में अपहरण, बलात्कार और हत्या जैसी घटननाएं आम हो गई हैं। कल धारावी में एक दिल दहला देनेवाली घटना घटी। जान से मारने की धमकी के बाद अरविंद वैश्य नामक शख्स पुलिस स्टेशन में शिकायत करने गया था। वहां से उसे दो कांस्टेबल दिए गए जो मामले की जांच के लिए उसके साथ गए। जब वो कांस्टेबलों के साथ बाहर निकला तो घात लगाए नियाज और आरिफ ने अरविंद को तलवारों से काट डाला। इस दौरान दोनों कांस्टेबल मूकदर्शक बने रहे।
धारावी कांड में एक गिरफ्तार
धारावी में गत रविवार की शाम बदमाशों के एक समूह ने पुलिस की मौजूदगी में अरविंद वैश्य नाम के लड़के की हत्या कर दी। इस कांड में एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अरविंद के भाई शैलेंद्र वैश्य ने बताया कि दोस्त राकेश कदम ने मुझे फोन पर बताया कि अल्लू, आरिफ और शेर अली का सिद्धेश से झगड़ा था। वे लोग सिद्धेश और उसके पिता को मार रहे थे। तुम्हारा भाई अरविंद छुड़ाने गया तो उन्होंने उसे भी मारा। इसके बाद अरविंद धारावी पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराने गया था। ड्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर ने अरविंद के साथ दो कांस्टेबलों को भेज दिया। पुलिस वालों के साथ जब अरविंद वहां पहुंचा तो इस पर सद्दाम और जुम्मन ने धमकाया कि केस वापस ले, नहीं तो बहुत बुरा होगा। इसके बाद वे राजीव गांधी नगर, वसीम गैरेज के पास पहुंचे ही थे कि अल्लु, आरिफ, सद्दाम, जुम्मन और शेर अली सभी ने घेरकर मेरे भाई अरविंद पर तलवारों से हमला किया और उसे मार डाला। पुलिस वाले ने अल्लू को पकड़ा बाकी सब भाग गए। अरविंद को सायन अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
खारघर में ज्वेलर्स को
दिन दहाड़े लूटा
खारघर की एक ज्वेलरी शॉप को लुटेरों ने लूट लिया। देर रात तीन नकाबपोश रिवॉल्वर लेकर एक ज्वेलरी शॉप में घुसे। लुटेरे दुकान से करीब ११.८० लाख रुपए के सोने-चांदी की ज्वेलरी, नकदी आदि लूटकर फरार हो गए। एसीपी अशोक राजपूत के अनुसार, खारघर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि लुटेरे काले कपड़े पहने हुए थे। उन्होंने तीन मिनट में चार से पांच राउंड फायरिंग की, हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ।
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तीनों शख्स मोटर साइकिल पर सवार होकर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं और लोग उनका पीछा करने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों अपराधियों पर डकैती और अन्य अपराधों के लिए भारतीय न्याय संहिता और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस तीनों को पकड़ने के प्रयास में जुट गई है।
साबुन फैक्ट्री में फायरिंग
धारावी में ही देर रात साबुन बनाने की एक फैक्ट्री पर फायरिंग की गई। यह फायरिंग अज्ञात लोगों ने की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है।