मुख्यपृष्ठनए समाचारटिल्लू को लॉरेंस ने टपकाया! ...गोलडी बराड़ ने ली तिहाड़ हत्या की...

टिल्लू को लॉरेंस ने टपकाया! …गोलडी बराड़ ने ली तिहाड़ हत्या की जिम्मेदारी

• अपने फेसबुक पेज पर किया खुलासा
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
दिल्‍ली के तिहाड़ जेल में मंगलवार सुबह हुए गैंगवॉर में कुख्‍यात गैंगस्‍टर सुनील मान उर्फ टिल्‍लू ताजपुरिया की हत्‍या कर दी गई। टिल्‍लू को दीनदयाल अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों की मानें तो जेल नंबर ८ में बंद योगेश टुंडा नाम के कैदी ने लोहे की ग्रिल से जेल नंबर ९ में बंद टिल्‍लू पर हमला किया था, जिससे टिल्लू के सिर पर गहरी और गंभीर चोट लगी थी। टिल्‍लू दिल्ली के रोहिणी कोर्ट शूटआउट का आरोपी है। इस हमले में ही गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्‍या कर दी गई थी। इस तिहाड़ हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ ने ली है। उसने कहा है कि ट्ल्लिू को लॉरेंस ने टपकाया है।
बता दें कि सात समंदर पार कनाडा में बैठे गैंग्स्टर और लॉरेंस बिश्नोई का खास गोल्डी बराड़ ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा, `हां जी सत श्री अकाल जी… राम राम सारे भाइयों को। आज जो टिल्लू ताजपुरिया का मर्डर हुआ है तिहाड़ जेल दिल्ली में, वो हमारे भाई योगेश टुंडा और दीपक तीतर ने किया है। गोगी मान भाई के नुकसान में टिल्लू ने जिम्मेदारी ली थी और ये शुरू से हमारे भाइयों का दुश्मन था। आज गोगी मान ग्रुप वाले भाइयों ने सारे भाइयों का सिर ऊंचा कर दिया बड़े भाई गोगी का बदला लेके… और भी जो कुत्ते जिंदा रह गए हैं उनका भी नंबर जल्दी आएगा। जिस किसी का भी हाथ है हमारे किसी भाई के नुकसान में उसे कुत्ते की मौत मारेंगे।’

गैंगवॉर में टिल्लू की हत्या
बता दें कि दिल्ली के तिहाड़ जेल में हुए गैंगवॉर में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया (३३) की हत्या हो गई। टिल्लू की हत्या से दिल्ली पुलिस में हड़कंप मचा है। टिल्लू ताजपुरिया उर्फ सुनील मान पर अपने विरोधी गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या समेत अन्य कई आपराधिक वारदातों को अंजाम देने का आरोप था। टिल्लू ताजपुरिया पहले दिल्ली के मंडोली जेल में बंद था। हालांकि, जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद उसे तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। जेल के अंदर से ही टिल्लू ताजपुरिया जरायम की दुनिया का काम संभालता था।

विरोधी गैंग के चार सदस्यों ने किया हमला
तिहाड़ जेल की हाई रिस्क वार्ड में ग्राउंड फ्लोर पर टिल्लू बंद था। टिल्लू पर सुबह करीब सवा छह बजे जेल में ही बंद चार बदमाशों दीपक उर्फ तीतर, योगेश उर्फ टुंडा, राजेंद्र और रियाज खान ने सुए से हमला किया था। बताया जाता है कि चारों हमलावरों ने लोहे की रॉड से सुआ बना रखा था। जेल प्रशासन घायल अवस्था में टिल्लू को अस्पताल ले गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दिल्ली और हरियाणा से अपने गैंग को चलाता था
मिली जानकारी के अनुसार, सुनील मान उर्फ टिल्लू ताजपुरिया, दिल्ली के अलीपुर के पास के ताजपुर गांव का निवासी था। टिल्लू बाहरी दिल्ली और हरियाणा से अपने गैंग को चलाता था। टिल्लू ने दिल्ली के मंडोली जेल से ही गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या की साजिश रची थी। रोहिणी कोर्ट में २४ सितंबर २०२१ को अपने शूटर भेजकर गोगी की हत्या करा दी थी। ऐसा बताया जाता है कि टिल्लू ताजपुरिया ने अपने साथी पवन के कत्ल का बदला लेने के लिए गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की दिनदहाड़े कोर्ट में हत्या करा दी थी।

छात्र संघ चुनाव में हुई थी दुश्मनी
गैंगस्टर जितेंद्र गोगी से भी टिल्लू ताजपुरिया की अदावत थी। गैंगस्टर जितेंद्र गोगी अलीपुर गांव का रहने वाला था। जितेंद्र गोगी और टिल्लू ताजपुरिया एक समय जिगरी दोस्त थे। दोनों साथ में ही दिल्ली के श्रद्धानंद कॉलेज में पढ़ाई करते थे। साल २०१० में कॉलेज में छात्र संघ चुनाव हुए। इन चुनावों से दोनों के बीच दूरियां आ गर्इं और दोनों के बीच दुश्मनी शुरू हो गई। दोनों ने अलग-अलग वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया। टिल्लू नीरज बवानिया सिंडिकेट से जुड़ गया।

पहले भी हो चुकी थी मारने की कोशिश
पुलिस ने टिल्लू ताजपुरिया को वर्ष २०१६ में गिरफ्तार किया था। पहले उसे मंडोली जेल में रखा गया, गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद टिल्लू को तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया। टिल्लू तिहाड़ जेल से ही अपने गैंग को ऑपरेट कर रहा था। तिहाड़ में टिल्लू को मारने की साजिश पहले भी विफल हो गई थी। लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया गैंग टिल्लू की हत्या की कोशिश में था।

अन्य समाचार