राकांपा नेता शमीम खान के आवास पर विधायक आव्हाड ने की चर्चा
अनवारुल हक खान / मुंब्रा
समाजवादी पार्टी, उत्तर प्रदेश के नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडेय ने मुंब्रा का अप्रत्याशित दौरा किया। यहां राकांपा (शरदचंद्र पवार) के नेता शमीम खान के आवास पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर शरद पवार के करीबी और विश्वस्त कार्यकर्ता तथा महाराष्ट्र विधानसभा में गट नेता विधायक जितेंद्र आव्हाड ने भी माता प्रसाद से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच देश के मौजूदा हालात, वक्फ अधिनियम, अल्पसंख्यक मुद्दों, राजनीति और इंडिया अलायंस जैसे विषयों पर लंबी चर्चा हुई। इस बीच राकांपा के मुंब्रा-कलवा अध्यक्ष शमीम अहमद खान ने कहा कि पांडेय के साथ उनका पुराना रिश्ता है। वे उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष रह चुके हैं और उत्तर प्रदेश में एक धर्मनिरपेक्ष, व्यावहारिक और वरिष्ठ नेता के रूप में जाने जाते हैं। अपने काम, मिलनसारिता और जनसेवा के कारण यूपी में हर वर्ग, हर समाज और हर पार्टी के लोग माता प्रसाद पांडेय का सम्मान करते हैं। वे एक सच्चे समाजवादी नेता हैं, जो लंबे समय से सपा से जुड़े हुए हैं और वर्तमान में यूपी विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं।