मुख्यपृष्ठनए समाचारसिद्धांतों से समझौता न करने वाले नेता सीताराम येचुरी... उद्धव ठाकरे ने...

सिद्धांतों से समझौता न करने वाले नेता सीताराम येचुरी… उद्धव ठाकरे ने दी श्रद्धांजलि

सामना संवाददाता / मुंबई
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि सीताराम येचुरी की उम्र उनके जाने की नहीं थी। उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्होंने राजनीति में पांच दशकों तक संघर्ष किया। अच्छे वक्ता, अर्थशास्त्र के विद्वान, सिद्धांतवादी नेता रहे येचुरी वामपंथी आंदोलन का उदारवादी और जिंदादिल चेहरा थे। उनका सफर छात्र आंदोलन से शुरू होकर कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव पद पर खत्म हुआ। वे इंडिया आघाडी की बैठकों में खुलकर मिलते और बात करते थे। वे सभी राजनीतिक दलों के प्रिय थे। उनका अचानक चले जाना दुखदायी है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि, इन शब्दों में उद्धव ठाकरे ने येचुरी को श्रद्धांजलि दी।

अन्य समाचार