किसी भी मुद्दे पर अपनी राय बड़ी बेबाकी से रखनेवाली टीवी एक्ट्रेस गौहर खान का गुस्सा वैसे तो कई बार सामने आ चुका है। लेकिन इस बार तो वे पैपराजी पर इतनी भड़कीं कि उन्हें बात करने की तमीज तक सिखाने लगीं। दरअसल, हाल ही में उन्हें `शैतान’ की स्क्रीनिंग में देखा गया, जहां वे लाल रंग के ड्रेस में किसी परी से कम नहीं लग रही थीं। लेकिन ये क्या, लाल परी को बीच में आखिर गुस्सा क्यों आया होगा? दरअसल, इस स्क्रीनिंग से जुड़े एक वीडियो में एक्ट्रेस पैपराजी पर भड़कती नजर आर्इं। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पैपराजी जोर-जोर से उनको बुला रहे हैं। हालांकि, इस दौरान किसी ने कुछ ऐसा कह दिया जो कि शायद गौहर को बिल्कुल पसंद नहीं आया। एक्ट्रेस ने भड़कते हुए कुछ पैपराजी को बोलने का पाठ पढ़ा दिया है। वीडियो में आप देखेंगे कि जाते जाते गौहर ने पैपराजी से कहा, `आपको बोलने की तमीज सीखनी चाहिए।’ इसके बाद उनका ये वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है।