मुख्यपृष्ठविश्व९० दिनों में बलूचिस्तान छोड़ो! बीएलए ने दी ड्रैगन को धमकी, चीनियों...

९० दिनों में बलूचिस्तान छोड़ो! बीएलए ने दी ड्रैगन को धमकी, चीनियों पर लगातार हो रहे हैं हमले

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जाकर खनिज संपदा लूटने वाले चीन को धमकी मिली है। बीएलए (बलूचिस्तान लिब्रेशन आर्मी) ने ड्रैगन को धमकी देते हुए कहा है कि अगर ९० दिनों के भीतर वह बलूचिस्तान से बाहर नहीं निकलता है, तो उसके प्रमुख ठिकानों पर हमले किए जाएंगे। बीएलए ने रविवार को चीनियों के काफिले पर हमला कर ४ चीनी मार डाले थे।
बीएलए, चीन द्वारा निर्मित ग्वादर बंदरगाह और सीपैक (चाइना-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर) का विरोध कर रहा है। इसके तहत वह पूर्व में भी चीनी नागरिकों पर हमले कर चुका है। ताजा घटनाक्रम में बीएलए ने चीनी इंजीनियर्स के काफिले पर हमला किया, जिसमें ९ सुरक्षाकर्मी भी मारे गए। ‘द बलूचिस्तान पोस्ट’ की रिपोर्ट के मुताबिक, बीएलए के प्रवक्ता जियांद बलोच ने चीनी इंजीनियर्स पर हुए हमले की जानकारी दी। उसने बताया कि हमले को किस तरह और कहां अंजाम दिया गया। बीएलए प्रवक्ता ने बताया कि सुबह के वक्त दो लड़ाकों ने चीनी काफिले पर ग्रेनेड से हमला किया और फिर लगभग आधे घंटे तक उस पर गोलियां बरसाई गईं।

अन्य समाचार

बोले तारे