मुख्यपृष्ठखेलजिम छोड़ दो

जिम छोड़ दो

भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की पर्सनल लाइफ जगजाहिर है। साल २०२४ की शुरुआत में ही नताशा स्टेनकोविक के साथ उनके रिश्ते में उथल-पुथल होना शुरू हो गई थी। नतीजा यह रहा कि पिछले साल जुलाई में दोनों ने अपने तलाक का एलान कर दिया। तलाक के बाद से नताशा स्टेनकोविक का नाम उनके सबसे करीबी दोस्त और जिम ट्रेनर अलेक्जेंडर एलिक्स के साथ जोड़ा जा रहा है। हालांकि, अलेक्जेंडर एलिक्स को नताशा अपने सबसे अच्छे दोस्त के तौर पर बताती हैं। इस बीच, नताशा ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देख एक पैâन ने नताशा स्टेनकोविक को जिम छोड़ने की खास सलाह दी है। स्टेनकोविक ने शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह अपने खास दोस्त और जिम ट्रेनर अलेक्जेंडर एलिक्स के साथ जिम में वर्कआउट करती हुई नजर आ रही हैं। इस पर एक पैâन ने नताशा स्टेनकोविक को जिम छोड़ देने की सलाह दी है। पैâन ने कमेंट कर लिखा, `इस उम्र में जिम न करें, आपकी उम्र भी है और आप कमजोर भी हैं। जिम छोड़कर योगा पर ध्यान दीजिए।’

अन्य समाचार