मुख्यपृष्ठग्लैमरपैरों में चिपक गई थीं जोंक

पैरों में चिपक गई थीं जोंक

अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतनेवाली मनीषा कोइराला का फिल्मी सफर इतना आसान नहीं था। कई बार शूटिंग के दौरान उन्हें मुश्किलों से दो-चार होना पड़ा। एक इंटरव्यू में मनीषा ने बताया कि फिल्म ‘बॉम्बे’ के गीतों ‘कहना ही क्या’ और ‘तू ही रे’ की शूटिंग के दौरान उनकी हालत खराब हो गई थी। मनीषा ने बताया कि ‘कहना ही क्या’ गाने की शूटिंग के वक्त आंखों में इन्फेक्शन की वजह से मैं परेशान थी। मुझे लगा शायद शूटिंग कैंसिल हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उसी हालत में मुझे गाना पूरा करना पड़ा। इसके बाद ‘तू ही रे’ गाने की शूटिंग जहां हुई वो जगह चट्टानों पर थी। ऐसे में जब समुद्र का पानी उन चट्टानों से टकराता और बड़े-बड़े छींटे आते थे, लेकिन किसी तरह हमने उसे शूट किया। मनीषा ने बताया कि एक सीन के लिए जंगल में भागना था और वह जगह जोंकों से भरी हुई थी। शूटिंग के दौरान स्कर्ट पहनकर मुझे जंगल में भागना था। मेरे पैरों में जोंक चिपक गई थीं। तब किसी ने बताया कि जोंकों से बचने के लिए नमक का इस्तेमाल करें। ऐसे में कभी नमक लगाकर तो कभी बूट पहनकर किसी तरह गाने की शूटिंग को पूरा किया था।

अन्य समाचार