मुख्यपृष्ठस्तंभलग्जरी गाड़ियां छोड़ ऊंट की सवारी, बजने लगे ढोल

लग्जरी गाड़ियां छोड़ ऊंट की सवारी, बजने लगे ढोल

संसद का नया सत्र शुरू हो चुका है और इस बीच राजस्थान के सांसदों की भी चर्चा है। उनके अनोखे तरीके से संसद तक पहुंचने के लिए उनकी चर्चाएं हो रही हैं। राजस्थान के सीकर से सांसद चुने गए अमराराम ट्रैक्टर लेकर संसद भवन पहुंचे थे। उनका कहना है कि वे किसानों का पक्ष रखने लिए ट्रैक्टर लेकर आए हैं। उसके बाद नागौर से चुने गए सांसद हनुमान बेनीवाल भी संसद भवन पहुंचे और संसद की सीढ़ियों पर माथा टेकने के बाद अंदर गए। अब राजस्थान के तीसरे सांसद की चर्चा राजस्थान से दिल्ली तक हो रही है।
पहली बार सांसद चुने गए राजकुमार
पहली बार सांसद चुने गए ये नेता हैं राजकुमार रोत….। राजस्थान के बांसवाड़ा – डूंगरपुर सीट से चुनकर दिल्ली पहुंचे राजकुमार रोत आज सवेरे ऊंट से संसद भवन पहुंचे हैं। उन्होंने एक दिन पहले ही एलान किया था कि वे ऊंट से संसद भवन पहुंचेंगे और उन्होंने अपना वादा पूरा किया। वे जब वहां पहुंचे तो भीड़ लग गई।
आदिवासी पार्टी के अध्यक्ष हैं रोत
सांसद राजकुमार रोत भारतीय आदिवासी पार्टी के अध्यक्ष हैं और वे पहली बार सांसद चुने गए हैं। कुछ दिन में वे दूसरी बार विधायक चुने गए थे। वे आदिवासी समाज से आते हैं और आदिवासी समाज को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। इन दिनों भजनलाल सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से उनका विवाद चल रहा है। राजकुमार रोत ने इंडिया गठबंधन की मदद से चुनाव जीता है, लेकिन अब वे गठबंधन से दूर जाते दिख रहे हैं। हालांकि राजस्थान के कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि राजकुमार उनके लगातार संपर्क में बने हुए हैं।
बता दें कि हाल ही में लोकसभा चुनाव २०२४ के रिजल्ट आए हैं जिसमें कई सीटों से चौंकाने वाले परिणाम आए। भाजपा को भी सरकार बनने के लिए गठबंधन का सहारा लेना पड़ा, वहीं कांग्रेस सरकार के विपक्ष में बैठ गई है। क्योंकि कांग्रेस को गठबंधन करने के बाद भी सरकार बनाने लायक सीट नहीं मिल पाई। चूंकि अब संसद सत्र शुरू हो गया है। ऐसे में जो पहली बार संसद भवन पहुंच रहे हैं। उनका अलग ही रूप देखने को मिल रहा है।

अन्य समाचार